लखनऊ (एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर लखनऊ हवाईअड्डे पहुंचे और उसके तुरंत बाद सुल्तानपुर के लिए रवाना हो गए। केजरीवाल आज 2014 के लोकसभा चुनाव में एक जनसभा के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुल्तानपुर की एक अदालत में पेश होंगे। यह मामला केजरीवाल और कुमार विश्वास सहित अन्य को लेकर है। वहीं अरविंद केजरीवाल सुलतानपुर दीवानी न्यायालय में पहुंच गए है।
क्या है मामला:
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने 2014 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। बाद में केजरीवाल शाम को सरयू आरती में शामिल होने अयोध्या पहुंचेंगे। वह मंगलवार को हनुमानगढ़ी और रामलला मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और फिर अयोध्या में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
अयोध्या में शाम को सरयू आरती में होंगे शामिल:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को रामनगरी आएंगे। वह सोमवार की शाम को सरयू आरती में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि वह शाम पांच बजे तक रामनगरी पहुंचेंगे और साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे। केजरीवाल 26 अक्टूबर को रामलला और बजरंगबली का दर्शन करेंगे। रामनगरी में ही वह मीडिया से भी मुखातिब होंगे। यह जानकारी आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने दी। सिंह रविवार को दिन भर उनके दौरे की तैयारियों में जुटे रहे। उन्होंने साधु-संतों से भी मुलाकात की और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। माना जा रहा है कि वह सोमवार की शाम को ही यहां कार्यकतार्ओं से भी मुलाकात करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।