अरिवंद केजरीवाल आज से डालेंगे पंजाब में डेरा

Arvind Kejriwal

चंडीगड़ (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल(arvind-kejriwal-to-cast-dera-from-punjab) सोमवार 13 मई से 17 मई तक पंजाब में अपने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। केजरीवाल के अलावा दिल्ली के उप मंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई वरिष्ठ नेता भी पंजाब के अलग-अलग लोक सभा हलकों में चुनाव प्रचार को तेज करेंगे। यह जानकारी आप पार्टी के प्रधान भगवंत मान और चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन अमन अरोड़ा ने रविवार को यहां एक बयान में दी। उन्होंने बताया कि श्री केजरीवाल 13 मई को संगरूर लोकसभा क्षेत्र के खनौरी कस्बे से पंजाब में प्रवेश करेंगे और खनौरी-लहरागागा-सुनाम और चीमा-लौंगोवाल -धनौला, ढिल्लवां-बरनाला तक रोड शो और चुनाव रैली को संबोधित करेंगे। इसी तरह 14 मई को बरनाला-संघेड़ा-शेरपुर-धूरी-संगरूर तक रोड शो और भवानीगड़, दिड़बा और सुनाम में चुनाव रैली को संबोधित करेंगे। वह 15 मई को बठिंडा लोकसभा हलके के पहले गांव ढैपई से लेकर भीखी-बोड़ावाल, गुरनेकला -बुढलाडा-फफड़े भाई के-मानसा और फिर मौड़-कमालू-ढिंगरा-शेखपुरा-तलवंडी-लालेआणा -माही नंगल -भांगी बंदर -जस्सी पहुवाली -बठिंडा तक रोड शो और जनसभा करेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।