प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे केजरीवाल

Arvind Kejriwal Narendra Modi

दिल्ली में पिछले हफ्ते हुई हिंसा पर बातचीत हो सकती है

(Arvind Kejriwal Narendra Modi)

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। पिछले महीने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद (Arvind Kejriwal Narendra Modi)श्री केजरीवाल और प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मुलाकात होगी। दोनों नेताओं की दिल्ली में पिछले हफ्ते हुई हिंसा पर बातचीत हो सकती है। इस हिंसा में 46 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं। गौरतलब है कि इससे पहले केजरीवाल ने 19 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान दिल्ली के विकास पर भी चर्चा हुई थी।

दिल्ली में दंगे का अफवाह फैलाने वाला एक और गिरफ्तार

पश्चिम दिल्ली के निहाल विहार इलाके में दंगे होने का अफवाह फैलाने के मामले में सोमवार को एक और व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अफवाह फैलाने वाले गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गयी है। पश्चिम दिल्ली में गिरफ्तार अभिषेक शुक्ला (24) नाम के व्यक्ति के सोशल मीडिया पर 10,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं और उसने अफवाह फैलाने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया था। उसका मोबाइल फोन बरामद किया गया है और इस बात की पुष्टि हुई है कि उसने अफवाह फैलाने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया था। इससे संबंधित आगे की जांच की जा रही है।

  • राजधानी में दंगे को लेकर अफवाह इतनी जबरदस्त फैली कि दिल्ली पुलिस के पास 1880 फोन कॉल आए।
  • अफवाह फैलाने वाले 41 लोगों को पुलिस ने अबतक गिरफ्तार किया है।
  • पुलिस सूत्रों के अनुसार सर्वाधिक 1013 फोन कॉल पश्चिम दिल्ली पुलिस क्षेत्र से प्राप्त हुए।
  • दक्षिणी क्षेत्र से 538 कॉले प्राप्त हुई।
  • उत्तरी पुलिस क्षेत्र से 244 काले आई।
  • मध्य दिल्ली से 41, पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से 12 और नयी दिल्ली से 30 कॉले आयीं।
  • पश्चिमी पुलिस क्षेत्र में 481 कॉले आई।
  • बाहरी दिल्ली से 222 और द्वारका से 310 कॉले आयीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।