नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Election Campaign Song: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का कैंपेन सॉन्ग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ लॉन्च किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का चुनाव दिल्ली के लोगों के लिए एक त्योहार की तरह होता है। इस पूरे चुनाव में दिल्ली समेत पूरे देश के लोगों को आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग का बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है। इस गाने को शादियों और बर्थ-डे पार्टियों में खूब बजाइए और उस पर नृत्य कीजिए। उन्होंने कहा, ‘हमारे देश की एक गाली- गलौंज पार्टी है। मुझे भरोसा है कि उसे भी यह गाना पसंद आएगा। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा कि ‘ये गाना हर दिल्लीवासी की आवाज है। ये दिल्ली का गाना है। गाली-गलौज पार्टी वालों को भी ये गाना पसंद आएगा। वे भी कमरा बंद करके इस पर थिरक सकते हैं। New Delhi
आप की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का ये कैंपेन सॉन्ग दिल्ली के हर आम आदमी के दिल की बात बयां करता है। 10 सालों में अरविंद केजरीवाल ने दो करोड़ दिल्लीवालों का परिवार की तरह रखा ख्याल, इसलिए दिल्लीवाले ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह ने कहा कि आप का ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ कैंपेन सॉन्ग तहलका मचाने वाला है। यह गाना घर-घर तक पहुंचेगा। लोग केजरीवाल को प्रचंड बहुमत से जिताएंगे। New Delhi
पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि आज पार्टी ने ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है। इसी थीम के साथ हमारा अभियान और तेज होगा। हम जनता के साथ मिलकर फिर से दिल्ली में सरकार बनाएंगे और जनता के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम दिल्ली की जनता को फिर से 24 घंटे और मुफ्त बिजली देंगे। हम फिर से मुफ्त और साफ पानी देंगे। फिर से स्कूल और अस्पताल अच्छे बनाएंगे। मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। महिलाओं की बसों में यात्रा फिर से मुफ्त करेंगे। बुजुर्गों को फिर से मुफ्त तीर्थयात्रा कराएंगे। कच्ची कॉलोनियों में फिर से सड़कें बनवाएंगे। हमने जो भी काम किए थे, उसे भी करेंगे और नए काम भी करेंगे। दिल्ली की माताओं-बहनों को सम्मान राशि देंगे, बुजुर्गों का मुफ्त इलाज कराएंगे। New Delhi
यह भी पढ़ें:– Farmers News: किसान क्रेडिट कार्ड धारक ऋणी कृषकों के लिए रबी फसलों के बीमा की तिथि 15 जनवरी तक बढ़ाई