Arvind Kejriwal: केजरीवाल की न्यायिक हिरासत अवधि 8 अगस्त तक बढ़ायी गयी

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal: केजरीवाल की न्यायिक हिरासत अवधि 8 अगस्त तक बढ़ायी गयी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Arvind Kejriwal: दिल्ली की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दर्ज दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि आगामी आठ अगस्त तक बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल में बंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज धनशोधन के एक अन्य मामले में मुख्यमंत्री की हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी गयी। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। विशेष अदालत ने धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें:– Narendra Modi: पीएम मोदी शुक्रवार को कारगिल जाएंगे, विश्व की सबसे ऊंची सुरंग के लिए पहला विस्फोट करे…