Delhi Election 2025: नई दिल्ली, (एजेंसी)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने दिल्ली आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति ने उन्हें अंधा बना दिया है। Delhi News
एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि 11 साल तक अरविंद केजरीवाल को पुजारी और ग्रंथी याद नहीं आए। इससे पहले उन्होंने सिर्फ और सिर्फ मौलवियों की परवाह की, उन्हें पैसा दिया। अब जब जनता केजरीवाल को सत्ता से उठाने के लिए तैयार है और दिल्ली की जनता केजरीवाल को सिंहासन खाली करने के लिए कह रही है तो केजरीवाल को सनातन याद आ गया है। गुरुद्वारे और मंदिर याद आ रहे हैं।
रिपोर्ट में एक सवाल के जवाब में तरुण चुघ ने कहा कि चार पीढ़ियों तक कांग्रेस ने दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया। पांच दशकों तक डॉ. अंबेडकर का अपमान किया। उन्हें भारत रत्न लेने नहीं दिया। बार-बार चुनाव हरवाया गया। डॉ. अंबेडकर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू से दुखी होकर खुद से इस्तीफा दे दिया और जब उनका निधन हुआ तो उनके अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली में दो गज जमीन भी आवंटित नहीं की गई। क्योंकि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि भीमराव अंबेडकर का अंतिम संस्कार दिल्ली में हो। उन्हें अंतिम संस्कार के लिए आखिर में मुंबई ले जाना पड़ा। Delhi News
Lucknow Hotel Murder Case: लखनऊ में दिल दहला देने वाली वारदात!