-
दो दिवसीय दौरे के दौरान युवाओं, व्यापारियों और अन्य वर्गों से करेंगे संवाद
-
आदमपुर में 8 को अनाज मंडी में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज 2 दिन के प्रवास पर 7 व 8 सितंबर को हिसार पहुंच रहे हैं। पंजाब चुनाव के बाद पहली बार दोनों एक साथ हरियाणा आ रहे हैं। इस दौरान दोनों 7 सितंबर को सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा और उसके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। शाम 5 बजे मिलने का समय निर्धारित किया गया है। सोनाली की मौत के बाद शोक ग्रस्त परिवार और बेटी से सांत्वना जताने के लिए घर आएंगे। वहीं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अपने दो दिवसीय दौरे पर युवाओं, व्यापारियों और अन्य वर्गों के साथ अलग-अलग संवाद करेंगे। दोनों एक साथ हिसार 12 बजे पहुंचेंगे। 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होागी। जिसमें हिसार में नए नेताओं को पार्टी में शामिल किया जाएगा। दोपहर 3 बजे केजरीवाल मिलिनियम पैलेस में युवाओं के साथ संवाद करेंगे। 5 बजे वे सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा और उसके परिजनों से मिलने उनके घर जाएंगे। इसके बाद व्यापारियों और अन्य वर्गों के साथ संवाद करेंगे।
8 को आदमपुर में होगी तिरंगा यात्रा
केजरीवाल और भगंवत मान 8 सितंबर को 11 बजे आदमपुर में तिरंगा यात्रा निकालेंगे। इसके बाद 12 बजे अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे दोनों हिसार से चले जाएंगे। केजरीवाल पंजाब चुनाव के बाद दूसरी बार हरियाणा आ रहे हैं। पहले कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश स्तरीय रैली की। अब दूसरी बार हिसार में रैली कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:– ‘मेरी मां की हत्या की जांच सीबीआई से करवाओ मोदी जी’
बिश्नोई का केजरीवाल को चेलेंज:
‘हरियाणा को एसवाईएल का पानी देने की घोषणा की, तो मैं ‘आप’ की स्टेज पर चढ़ जाऊंगा’
आदमपुर, हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने आदमपुर में बिजली पंचायत की। इस मौके पर पूर्व विधायक और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने एक ही बात बार-बार कही कि हरियाणा वालों को एसवाईएल का पानी नहीं देंगे। हमारा नहरी पानी पंजाब खाए बैठा है। अब पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद्र केसरीवाल आदमपुर आ रहे हैं तो मैं सीएम केजरीवाल को चैलेंज करता हूँ कि अगर केजरीवाल हरियाणा को उसके हिस्से का पानी देने की घोषणा कर देते हैं, तो मैं वायदा करता हूँ ‘आपकी स्टेज पर उसी वक्त चढ़ जाऊंगा’’।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।