सोनीपत के अरूण ने 10 हजार मीटर दौड़ में जीता नेशनल ब्रोंज मेडल, 29 मिनट 43 सेकंड 48 मिलीसेकंड में पूरी की रेस, तोड़ा पिछले वर्ष का रिकॉर्ड, परिवार में खुशी

Sonipat News
Sonipat News: उड़ीसा में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेता अरूण, अरूण को मेडल के साथ सम्मानित करते आयोजक तथा अपने कोच संदीप के साथ अरूण

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज़)। Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत जिले में रायपुर गांव के अरूण ने उड़ीसा में आयोजित 39वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में ब्रोंज मेडल जीता है। अरूण ने 10 हजार मीटर की रेस 29 मिनट 43 सेकंड 48 मिलीसेकंड में क्लियर की और अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दी। नेशनल गेम्स में मेडल जीतकर अरूण ने अपने गांव, जिला व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। अरूण के परिवार में खुशी का माहौल है। अरूण ने अपने मेडल का श्रेय कोच संदीप शर्मा व अपने माता-पिता को दिया है। अरूण का कहना है कि वह अपने देश का नाम इंटरनेशनल लेवल पर रोशन करना चाहता है। जिसके लिए वह लगातार तैयारी कर रहा है।

लीडर ऑफ द रेस रहा अरूण, तोडा पिछला रिकॉर्ड | Sonipat News

उडीसा के भुवनेश्वर में स्थित कलिंगा स्टेडियम में आज 7 दिसंबर से 39वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चेम्पियनशिप शुरू हुई, जो 11 दिसंबर तक चलेगी। चेम्पियनशिप की शुरूआत लड़कों की 10 हजार मीटर रेस के साथ हुई। जिसमें 15 राज्यों के 22 प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। सोनीपत में रायपुर गांव के अरूण ने अंडर-20 रेस में हिस्सा लिया। कोच संदीप शर्मा ने बताया कि अरूण ने शुरूआत से ही अच्छा गैप मेंटेन करके रखा और लीडर ऑफ द रेस रहा।

29 मिनट 43 सेकंड 48 मिलीसेकंड के साथ थर्ड पॉजिशन पर रहा। जबकि फर्स्ट पोजीशन 29 मिनट 43 सेकंड 39 मिलीसेकंड वाले धावक को मिली। अरूण ने पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जो 30 मिनट 24 सेकंड 08 मिलीसेकंड का था, जो कर्नाटक द्वारा बनाया गया था।

खेल महाकुंभ में जीता था गोल्ड | Sonipat News

अरूण ने बीते अगस्त माह में गुरूग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2024 में एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीता था। यहां उसने 5 हजार मीटर की रेस में हिस्सा लिया था। अरूण ने 15 मिनट 15 सेकेंड 86 मिली सेकेंड में दौड़ पूरी की थी। अरूण के पिता मनोज व माता रविता ने बताया कि बीती 15 अक्तूबर को भी अरूण ने करनाल में आयोजित हरियाणा स्टेट एथलेटिक्स चेम्पियनशिप में थर्ड पॉजिशन हासिल की थी। अरूण पहले भी नेशनल व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है और अपने कोच के मार्गदर्शन में अपनी रेस को ओर बेहतर करता आया है।

यह भी पढ़ें:– TB Patients: जींद जिले में वर्तमान में 1997 टीबी के मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here