सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव रायपुर के निवासी अरूण ने गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2024 में एथलेटिक्स में प्रथम स्थान हासिल करके गांव और जिले का नाम रोशन किया है। अरूण ने 5 हजार मीटर दौड़ में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीता। उनके इस उपलब्धि पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। अरूण ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच संदीप शर्मा को दिया है। अरूण का सपना है कि वह देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें और इस लक्ष्य को लेकर वह निरंतर अभ्यास कर रहे हैं। Sonipat News
गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत एथलेटिक्स और आर्चरी के मुकाबले हुए। 1 अगस्त से 3 अगस्त तक चले इस खेल महाकुंभ में 18 वर्षीय अरूण पुत्र मनोज प्रजापति ने 5,000 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी आए हुए थे। अरूण ने दौड़ में पहले से ही बढ़त बना ली थी और 15 मिनट 15 सेकंड 86 मिलीसेकंड में दौड़ पूरी करके स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान फरीदाबाद के खिलाड़ी को मिला और तीसरा स्थान कुरुक्षेत्र के खिलाड़ी ने हासिल किया। Sonipat News
अरूण ने बताया कि वह राठधाणा के ममता मॉर्डन स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र हैं और गुरुग्राम में खेल महाकुंभ की तैयारी के लिए वह रावह खेवड़ा में अपने कोच संदीप शर्मा के पास प्रैक्टिस करते हैं। कोच संदीप के मार्गदर्शन में ही वह आगे बढ़ रहे हैं। यह उनकी खेल महाकुंभ में पहली जीत है। इससे पहले भी वह पंचकूला और करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं, जहां से उनका चयन नेशनल स्तर के लिए भी हुआ था और उन्होंने वहां भी प्रतिभाग किया था। कोच संदीप का कहना है कि अरूण की परफॉर्मेंस में लगातार सुधार हो रहा है। अरूण के पिता मनोज का कहना है कि बेटे ने राज्य स्तर पर घर, परिवार और गांव का नाम रोशन किया है और उनकी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। Sonipat News
यह भी पढ़ें:– थल में 7 करोड़ के सफाई घोटाले का आठवां आरोपी गिरफ्तार