शास्त्री और बीसीसीआई की चार सदस्यीय समिति की बैठक में लिया फैसला
- संजय बांगड़ को सहायक कोच बनाया
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय कप्तान विराट कोहली की पसंद रवि शास्त्री टीम इंडिया के नए कोच बने और अब शास्त्री की पसंद भरत अरुण को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया गया है। अरुण के साथ संजय बांगड़ को सहायक कोच बनाने का फैसला किया गया है। शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अरुण को गेंदबाजी कोच बनाने की सिफारिश की थी। अरुण नए कोच शास्त्री के अंडर-19 और भारतीय दिनों के टीम साथी रहे थे। शास्त्री जब भारत के टीम निदेशक थे तब भी अरुण ने टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाली थी।
स्पोर्ट स्टाफ को 2019 के विश्वकप तक के लिए दो साल का अनुबंध
यह फैसला शास्त्री और बीसीसीआई की चार सदस्यीय समिति की मंगलवार को हुई बैठक में किया गया। इस नियुक्ति का मतलब है कि शास्त्री अपने उसी सपोर्ट स्टाफ के साथ काम करेंगे जो उनके टीम इंडिया के निदेशक के रहते हुए था। इस स्टाफ में फील्डिंग कोच आर श्रीधर को भी शामिल किया गया है। भारत के स्पोर्ट स्टाफ को 2019 के विश्वकप तक के लिए दो साल का अनुबंध दिया गया है। शास्त्री ने यह भी पुष्टि कर दी है कि पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और जहीर खान टीम के साथ सलाहकार के रुप में रहेंगे।
शास्त्री ने चार सदस्यीय समिति के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि द्रविड़ और जहीर सलाहकार के रुप में रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों से तीन-चार दिन पहले बात की थी और वे इस बात के लिए सहमत थे। नए कोच ने कहा कि दोनों ही देश के लिए बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं और उनकी सलाह हमारे लिए बहुमूल्य होगी। एक बार वे संबंधित अधिकारियों से इस बारे में बात करेंगे फिर वे हमारे साथ सलाहकार के रुप में जुड़ जाएंगे। इस मामले को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है।
इससे पहले शास्त्री ने बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के साथ सोमवार को मुंबई में हुई बैठक में अरुण के नाम की पेशकश की थी। बीसीसीआई ने जब शास्त्री को कोच नियुक्त करने के साथ साथ पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को गेंदबाजी कोच और पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था तब शास्त्री को ये दोनों ही नियुक्तियां रास नहीं आयीं और उन्होंने अपनी आपत्ति बीसीसीआई को व्यक्त कर दी थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।