एआरटीओ ने महज खानापूर्ति करने के लिए की ओवरलोड डंपर के खिलाफ कार्यवाही
- आए दिन हादसों को अंजाम दे रहे है बिना नंबर प्लेट लगे रेत के ओवरलोड ट्रक व डंपर
कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: आखिरकार जिले के परिवहन विभाग ने नींद से जागते हुए सड़कों पर दौड़ रहे रेत के ओवरलोड डंपरों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है। एआरटीओ ने कैराना पहुंचकर रेत से भरे एक ओवरलोड डंपर को सीज कर दिया। विभाग की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। Kairana News
बुधवार को संभागीय परिवहन अधिकारी शामली रोहित राजपूत टीम के साथ में कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने नेशनल हाइवे पर स्थित रामड़ा बाईपास के निकट रेत से भरे एक डंपर को रोक लिया। डंपर का वजन कराने पर उसमें निर्धारित मानकों से करीब बीस टन रेत अधिक मिला, जिसके बाद एआरटीओ ने डंपर को सीज करके बॉर्डर पर स्थित यमुना ब्रिज पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया। परिवहन विभाग की कार्यवाही से रेत के ओवरलोड डंपरों में हड़कंप मचा है। वहीं, एआरटीओ का कहना है कि रेत के डंपर को ओवरलोडिंग व नंबर प्लेट न होने के चलते सीज किया गया है। ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
एआरटीओ की कार्यवाही, ऊंट के मुंह में जीरा | Kairana News
बुधवार को संभागीय परिवहन अधिकारी ने कैराना पहुंचकर रेत से भरे एक ओवरलोड डंपर को सीज करके अपने कर्तव्य की इतिश्री कर दी। जबकि सड़कों पर रेत से भरे दर्जनों ओवरलोड डंपर और ट्रक बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे है, जो सड़क पर चलने वाले आम लोगो को मौत बांट रहे है। घटना को अंजाम देने के बाद ये ट्रक आसानी से फरार हो जाते है।
विगत मंगलवार को ऊँचागांव में भी रेत के ट्रक ने पूजा करके अपने घर लौट रहे एक ग्रामीण को टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया था। घटना को अंजाम देने वाले ट्रक पर भी नंबर प्लेट नही लगी थी। ऊँचागांव की घटना तो बानगी मात्र है। कस्बे में आये दिन रेत के ओवरलोड वाहनों से हादसे होते रहते है, लेकिन हुक्मरानों के कानों पर जूं तक नही रेंगती। ओवरलोड डंपर के विरुद्ध एआरटीओ की कार्यवाही ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– रिलायंस की छलांग से बाजार को लगे पंख: सेंसेक्स-निफ्टी नये शिखर पर