भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। Bhuna News: टोहाना रोड स्थित निर्मल ज्वेलर्स की दुकान से बीती रात बंगाली कारीगर 85 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। सोने की कीमत 8 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है। कारीगर का नाम असलम है। वह कोलकाता का रहने वाला है। पिछले 7 साल से दुकान पर सोने-चांदी के आभूषण बनाने का काम कर रहा था। दुकान संचालक निर्मल सिंह सोनी ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो असलम गायब मिला। उसका मोबाइल बंद था। काफी तलाश की गई। Fatehabad News
जब उसके किराए के मकान पर पहुंचे तो वहां भी ताला लगा मिला। इसके बाद दुकान में रखा सोना चेक किया गया। 85 ग्राम सोना गायब था।पीड़ित बुवान गांव निवासी निर्मल सिंह ने पुलिस में शिकायत दी है। असलम के खिलाफ केस दर्ज करने और सोना वापस दिलवाने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कारीगर की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– Karela ki Kheti: गेहूँ कटाई के बाद करें करेले की खेती