कैराना। ब्लॉक प्रांगण में दिव्यांग जनों की सहायता हेतु विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 120 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर व जूते आदि वितरित किये गए। शुक्रवार को कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर स्थित खण्ड विकास कार्यालय प्रांगण में दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलिम्को) के तत्वावधान में दिव्यांगजनों की सहायता हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कानपुर से आई विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने दिव्यांगजनों की गहन जांच की। इस दौरान 120 दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर व जूते आदि वितरित किये गए।
इसके अलावा, शिविर में पहुंचे 36 दिव्यांगजनों के ट्राई साइकिल, बैटरी रिक्शा, छड़ी व कान मशीन आदि उपकरणों के लिए पंजीकरण किये गए। बताया गया है कि दिव्यांगजनों की सहायता हेतु ब्लॉक कार्यालय पर शनिवार को भी कैंप का आयोजन किया जाएगा। शिविर का लाभ लेने के इच्छुक दिव्यांगजन अपने दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड व आय प्रमाण-पत्र के साथ प्रातः 10 बजे ब्लॉक कार्यालय पर पहुंच सकते है। इस अवसर पर डॉ. विजय बंसल, भंवरसिंह कुशवाहा, एसपी बंसल, अजय बंसल, घनश्याम, बबलू, जफर, बलराम, आकाश, आशीष आदि मौजूद रहे।