पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने हासिल की सफलता
- रविवार को पुलिस ने सिद्धवां बेट के पास पैर में गोली मारकर आरोपी को दबोचा
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लुधियाना ग्रामीण पुलिस के साथ सांझे ऑपरेशन में सिद्धवां बेट के पास एक संक्षेप मुकाबले दौरान एक आरोपी को उसके पैर में गोली मारकर जख्मी करने उपरांत काबू किया है। पुलिस के मुताबक काबू किया आरोपी बीते दिनों जगराओं में हुई गोलबारी की घटना में मुख्य आरोपी व गैंगस्टर अर्श डल्ला का नजदीकी है। Ludhiana News
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी जिसकी पहचान फिरोजपुर के जीरा की बस्ती मनसियां वाली के कृष्ण के तौर पर हुई है, विदेश- आधारित गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का कारकुन्न है। पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से एक .32 बोर पिस्तौल व दो कारतूस भी बरामद किए। 5 मार्च को जगराओं के लड्डू लेखे वाले ज्वैलरी शोरुम के मालिक को डराने-धमकाने के लिए उसकी दुकान पर दो बाईक सवार लोगों ने गोलियां चलाई थीं व दुकान के मालिक को फिरौती के लिए गैंगस्टर अर्श डल्ला का फोन भी आया था।
इस संबंध में थाना सिटी जगराओं (लुधियाना ग्रामीण) में एफआईआर दर्ज की गई थी। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि काबू किए आरोपी कृष्ण ने अपने विदेश- आधारित हैंडलर अर्श डल्ला के निर्देशों पर जगराओं के ज्वैलरी शोरूम पर गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी के सभी संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार की कार्रवाई: प्रमोद बान
वहीं एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों को लुधियाना देहाती के थाना सिद्धवां बेट के अधिकार क्षेत्र अधीन आते गांव सदरपुर में आरोपी कृष्ण की मौजूदगी का पता चला, जिस दौरान एआईजी सन्दीप गोयल व डीएसपी राजन परमिन्द्र सिंह की निगरानी में एजीटीएफ की टीमों ने लुधियाना ग्रामीण पुलिस के साथ सांझे आॅपरेशन दौरान जब सदरपुर गांव में आरोपी कृष्ण को घेरा तो उसने गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में पुलिस टीम पर गोलियां चलाई, स्वरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते कृष्ण पर गोलियां चलाई।
गोलीबारी दौरान कृष्ण के एक पैर में गोली लगी, जिस उपरांत उसे इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया व उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से एक .32 बोर पिस्तौल भी बरामद किया है। जिला पुलिस प्रमुख लुधियाना ग्रामीण डॉ. अंकुर गुप्ता ने कहा कि इस संबंधी लुधियाना ग्रामीण के सिद्धवां बेट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि इस सबंधी आगामी जांच जारी है। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 8 चोरीशुदा बाइक सहित 2 बाइक चोर गिरफ्तार