जाली दस्तावेजों पर चुनाव लड़ने वाली महिला सरपंच गिरफ्तार

न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा

अम्बाला शहर(सच कहूँ न्यूज)। थाना सदर अम्बाला में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित महिला निवासी गांव बधौली थाना सदर अम्बाला जिला को गांव बधौली से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस मामले में बीडीपीओ प्रताप सिंह अम्बाला ने बीते 12 अप्रैल को थाना सदर अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें बताया गया था कि आरोपी महिला भूतपूर्व सरपंच गांव बधौली ने 1 अगस्त 2016 को गांव में सरपंच के चुनाव हेतू आठवीं कक्षा का जाली प्रमाण पत्र व अन्य जाली दस्तावेज तैयार करवा कर इलैक्शन कमीशन (निर्वाचन आयोग) से धोखाधड़ी की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी। गत दिवस इस मामले में पुलिस ने आरोपित महिला गांव बधौली से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।