कहीं भी, कभी तक भाग लो, छोड़ेंगे नहीं : जैन
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। भ्रूण लिंग जांच के मामले में लंबे अर्से से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को आखिरकार शुक्रवार को पीसीपीएनडीटी टीम ने पकड़ लिया। भ्रूण लिंग जांच का मुख्य आरोपी रमनदीप बतरा और गिरोह का सरगना माने जाने वाला यह शख्स फरवरी 2017 से ही फरार चल रहा था। वहीं इसकी एक अन्य साथी को भी पीसीपीएनडीटी टीम ने विगत दिनों पंजाब में हुई डिकॉय कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया था।
कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
हालांकि इस मामले में अभी एक महिला आरोपी फरार चल रही है, जिसकी तलाश में शुक्रवार को टीम ने कुछ जगह दबिश दी लेकिन महिला आरोपी नहीं मिली। एनएचएम के मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशन में हुई इस गिरफ्तारी के दौरान टीम में सीआई हरीनारायण शर्मा के साथ पीसीपीएनडीटी के जिला प्रभारी रणदीप सिंह, सीओआईईसी विनोद बिश्नोई एवं कांस्टेबल शंकरलाल शामिल थे। आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
मिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया कि पुरानी आबादी के भरतनगर में रमनदीप सिंह के घर अपंजीकृत एवं अवैध पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन द्वारा सोनोग्राफी की सूचना मुखबिर के माध्यम से मिली थी। जिस पर बोगस ग्राहक द्वारा पुष्टि कराए जाने के बाद 23 फरवरी 2017 को राज्य पीसीपीएनडीटी दल ने दलाल पवन कुमार से संम्पर्क किया तथा एक महिला को उसके पास भेजा गया। दलाल पवन ने पंजाब के दो अन्य दलालों से संपर्क कर श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन बुलाया।
मुख्य सरगना मान तलाश कर रही थी टीम
यहां से गर्भवती महिला को लिंग जांच कराने के लिए रमनदीप के घर ले गया और भ्रूण जांच की गई एवं तीस हजार रुपए ले लिए। इस पर दल ने दबिश देकर हनुमानगढ़ के खनानियां निवासी पवन कुमार जाट (24), पंजाब के आबोहर के मलपपुर निवासी जटसिख चरणसिंह (31) एवं आलमगढ़ के धर्मेन्द्र सिंह (28) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं अंधेरा एवं तंग गलियों का फायदा उठाकर मुख्य आरोपी रमनदीप सिंह (31) पुत्र सतनाम बतरा एवं साथी महिला राज फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों से कार भी जब्त की थी।
टीम ने लगातार की निगरानी
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभागीय टीम लगातार प्रयास कर रही थी और मुखबिर से जानकारी जुटाई जा रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि रमनदीप हालात सामान्य समझ घर पर आ रहा है और वह विगत कुछ दिनों से श्रीकरणपुर रोड स्थित दुकान पर भी जा रहा था। टीम ने दो दिन तक लगातार निगरानी रखी, जहां पुष्टि हुई कि रमनदीप हर दिन शाम को दुकान पर आता है। शुक्रवार को भी रोजाना की तरह आरोपी दुकान पर आया और टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
पंजाब, हरियाणा में भी दलालों का गठजोड़
पूछताछ में सामने आया कि इस गिरोह द्वारा राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा में अनेक दलाल बना रखे हैं, जिनके पास रमनदीप की कार द्वारा अवैध पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन से घूम-घूमकर यह काम किया जाता है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी रमन बेहद शातिर है और वह छुट्टियों के दौरान ही भ्रूण लिंग जांच करता रहा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।