एक करोड़ की शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

Arrested, Thugs, Remand, Police, Haryana

रोहतक(सच कहूँ न्यूज)। आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भालौठ के पास से तीन कंटेनर, एक कैंटर व एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि पकड़ी शराब की कीमत एक करोड़ से अधिक की है और यह शराब चंडीगढ़ से लाई गई है। साथ ही आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी है।

टीम अधिकारियों का कहना है कि शराब माफिया से अब उन्हें जान का खतरा है। शराब माफिया उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची गई। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह शराब कहां पर सप्लाई होनी थी। पुलिस के अनुसार आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ से भारी मात्रा में अवैध शराब रोहतक से होते हुए सोनीपत जा रही है।

सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने रोहतक सोनीपत मार्ग पर पहुंची और वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस टीम ने गांव भालौठ के पास तीन कंटेनर, एक कैंटर व एक ट्रैक को रूकवा कर चैक किया तो पांचों वाहनों में भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई थी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस टीम ने चालकों से इस बारे में पूछा तो वे कोई जबाव नहीं दे पाए। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आबकारी विभाग के एक इंस्पेक्टर ने बताया कि जिन लोगों की यह शराब है उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है, लेकिन इंस्पेक्टर उन लोगों का नाम बताने से इंकार कर दिया। समाचार लिखे जाने तक आबकारी विभाग की टीम मौके पर थी और जांच में लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग द्वारा पकडी गई शराब की कीमत करोड़ो रूपए है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।