भारत-बांग्लादेश चैम्पीयन ट्रॉफी के सैमीफाइनल के दौरान हुई गिरफ्तारी
हथीन(माथुर)। भारत-बांग्लादेश चैम्पीयन ट्रॉफी के सैमीफाइनल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते हुए सीआईए टीम ने हथीन के गांव खेडली ब्राहमण में स्थित एक मकान पर छापा मारकर चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से मैच पर सट्टा में लगाई गई 9500 रुपए की नकदी, व मोबाइल फोन तथा एक एलसीडी व सैटअप बॉक्स भी बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआईए पलवल के एएसआई अजीत सिंह ईएएसआई अभय सिंह, कांस्टेबल संदीप और सरकारी गाड़ी का चालक कांस्टेबल सुरेन्द्र बराय गश्त पड़ताल क्राइम खेडी गांव के पास थे कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि खेड़ी गांव की जोहड़ के पास बने फौजी के मकान में भारत व बंग्लादेश के बीच चल रही चैम्पीयन ट्राफी के सैकेंड सैमीफाइनल के क्रिकेट मैच पर चार युवक मोबाइल द्वारा एलसीडी पर मैच देखकर चल रहे मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। सीआईए टीम ने उक्त चारों युवकों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम वाजिद अली निवासी कोट, आरीफ निवासी हथीन, सलीम निवासी हूंचपुरी, मुस्बर उर्फ मुसरी निवासी भीमसीका बताया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।