डिकॉय कार्रवाई में फरार आरोपी गिरफ्त में

Arrested, Accused, Gender Check, Court, Rajasthan

जमानत याचिका लगाई, कोर्ट ने की खारिज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हनुमानगढ़ में भू्रण लिंग जांच को लेकर हुई डिकॉय कार्रवाई के दौरान फरार आरोपी को पीसीपीएनडीटी टीम ने पकड़ लिया है। आरोपी अमृतपाल की ओर से लगाई गई जमानत याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया है। यह कार्रवाई जयपुर टीम ने विगत 18 जून को हनुमानगढ़ में की थी। मौके पर ही दो आरोपियों को पकड़ कर जेल भिजवाया था, जबकि अमृतपाल फरार हो गया था। टीम प्रभारी सीआई अरूण चौधरी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर आरोपी अमृतपाल को बस स्टैंड से पकड़ लिया गया। वह जंक्शन के बॉम्बे हॉस्पीटल में भामाशाह मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता था।

पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ में भू्रण लिंग जांच की सूचना मिलने पर टीम ने जून में एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था। कार्रवाई के दौरान बॉम्बे हॉस्पीटल की लैब से दलाल सतनाम सिंह पुत्र गुरदीप सिंह रायसिख निवासी सुरेशिया और दलाल आरएमपी डॉक्टर सुरजीत सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी अमरपुरा थेड़ी को भांभू हॉस्पीटल से पकड़ा था। जबकि बॉम्बे हॉस्पीटल का मार्गदर्शक अमृतपाल फरार हो गया। पूछताछ में दलालों ने बताया कि वे लंबे अर्से से यह धंधा कर रहे थे और अपने स्तर पर ही भू्रण लिंग के बारे में बताकर वे 30 से 40 हजार रुपए में सौदा तय करते थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।