Robin Uthappa News: पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

Robin Uthappa News
Robin Uthappa News: पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

Arrest warrant issued against Robin Uthappa: बेंगलुरु (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ प्रोविडेंट फंड (PF) धोखाधड़ी (PF fraud) के आरोपों के बाद गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। उथप्पा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी के कर्मचारियों के वेतन से रकम काटने के बाद बावजूद उनके पीएफ अंशदान को रोक दिया। उथप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाते हैं और कर्मचारियों के वेतन से 23 लाख रुपये काटने के बावजूद पीएफ की राशि को उनके खाते में जमा नहीं कराया। Robin Uthappa News

पीएफ धोखाधड़ी का आरोप | Robin Uthappa News

अब कर्नाटक के इस क्रिकेटर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है। यह वारंट बेंगलुरु में केआर पुरम के क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त-2 और वसूली अधिकारी, सदाक्षर गोपाल रेड्डी द्वारा जारी किया गया था। रेड्डी का आरोप है कि उथप्पा से 23.36 लाख रुपये वसूले जाने थे। इस मामले में सीनियर अधिकारी ने पुलकेशिनगर पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

पुलकेशिनगर पुलिस के सीनियर हाउस अधिकारी (एसएचओ) को जारी नोट में कहा गया कि चूंकि बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है, इसलिए यह कार्यालय गरीब श्रमिकों के पीएफ खातों का निपटान करने में असमर्थ है। उपरोक्त को देखते हुए, आपसे अनुरोध है कि गिरफ्तारी वारंट को लागू करें। आॅर्डर के अनुसार, उथप्पा अगर राशि जमा कराते हैं तो वारंट रद्द हो जाएगा। Robin Uthappa News

Kashmir Weather: कश्मीर पर सर्दी का सितम! जम गया कश्मीर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here