सिल्वरकाॅर्प यूएसए के सीईओ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

मेक्सिको सिटी। वेनेजुएला के महाभियोजक कार्यालय ने हाल में देश में हमले के प्रयास के मामले में निजी सैन्य कंपनी सिल्वरकाॅर्प यूएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) जाॅर्डन गोउडरियू और 21 अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। महाभियोजक टेरेक विलियम साब ने टीवीवी नोटिसियस ब्रॉडकास्टर को बताया कि इस मामले में सिल्वरकार्प यूएसए के सीईओ समेत 22 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि गोउडरियू के अलावा वेनेजुएला के विपक्षी सांसद सर्जियो वेरगरा और एक राजनीतिक मामलों के विशेषज्ञ जॉन जोश रेन्डन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। वाशिंगटन पोस्ट समाचारपत्र ने गुरुवार को एक दस्तावेज प्रकाशित किया था , जिसमें बताया गया कि वेनेजुएला में विपक्ष ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अपदस्थ करने के लिए सिल्वरकार्प यूएसए के साथ 21.3 करोड़ डालर का सौदा किया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।