पटियाला : अरनौली रजवाहे को 46 करोड़ की लागत से किया जाएगा पक्का : परनीत कौर

Development-Work

पहले पड़ाव के अंतर्गत 5 करोड़ की लागत से काम शुरू | Development Work

  • घनौर और सनौर के 150 गांवों के किसानों को सिचांई के लिए मिलेगा अतिरिक्त पानी

पटियाला(सच कहूँ न्यूज)। किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए (Development Work) नहरी पानी की सप्लाई में सुधार करने संबंधी मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की ओर से तुरंत योग्य कार्रवाई करने के दिए आदेशों उपरांत पटियाला जिले में से गुजरती नरवाना ब्रांच के बुर्जी नं. 120000 से निकलते अरनौली रजवाहे की 46 करोड़ रुपये की लागत से कंक्रीट लाइनिंग करवाकर घनौर और सनौर हलके 150 के करीब गांवों के किसानों को फसल की सिंचाई के लिए पूरा पानी मुहैया करवाया जाएगा। उपरोक्त शब्द आज यहां मैंबर पार्लियामेंट परनीत कौर ने इन गांवों के किसानों के एक वफद के साथ बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के किसानों की ओर से अरनौली राजवाहे को पक्का करने की लंबे समय से जा रही मांग मुख्य मंत्री ने स्वीकार कर ली है।

राजवाहे के बाकी हिस्से को भी जल्द ही किया जाएगा पक्का

परनीत कौर ने किसानों को भरोसा दिया कि मुख्य मंत्री के आदेशों पर अरनौली रजवाहे के लिए तैयार किए करीब 46 करोड़ 30 लाख रुपये के प्रोजैक्ट के पहले फेस के अंतर्गत 5 करोड़ की लागत के साथ बुर्जी नंबर 34700 तक कंक्रीट लाइनिंग का काम शुरू कर दिया गया है। राजवाहे के बाकी हिस्से को भी पक्का करने का काम भी जल्द ही शुरू करवा दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि नरवाना ब्रांच से निकलकर इस अरनौली रजवाहे का हैड पर डिस्चार्ज 176 क्युसिक है जो कि जिले के 71422 हेक्टेयर क्षेत्रफल को सिंचाई के लिए पानी मुहैया करवाता है परंतु यह रजवाहा सिस्टम 60 साल पुराना होने के कारण और कच्चा होने के कारण यह अपनी क्षमता अनुसार पानी नहीं लेता जिस कारण टेल पर बसे किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी उपलब्ध नहीं होता।

जन सेहत विभाग को भी 16 क्युसिक पानी करवाया जाएगा मुहैया

  • परनीत कौर ने बताया कि इस रजवाहे की पूरी लाइनिंग के लिए
    तकरीबन 46 करोड़ का प्रोजैक्ट पास किया गया है।
  • पहले पड़ाव के अंतर्गत 5 करोड़ की लागत से काम शुरू करवा दिया गया है।
  • घनौर और सनौर हलके करीब 150 गांवों के तकरीबन 5535 हेक्टेयर क्षेत्रफल को
    सिंचाई के लिए अतिरिक्त पानी मुहैया करवाया जाएगा।
  • किसानों के खेती खर्च किए कम कर उनकी अमदन में विस्तार होगा।
  • अरनौली रजवाहा सिस्टम से लोगों को पीने वाला पानी मुहैया करवाने के लिए
    जन सेहत विभाग को भी 16 क्युसिक पानी मुहैया करवाया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।