नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई। ये लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर रैंक के अधिकारी थे। पीआरओ डिफेंस गुवाहाटी के लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक आॅपरेशनल सॉर्टी (जब सैनिकों के एक समूह को किसी विशिष्ट मिशन पर भेजा जाता है, तो उसे आॅपरेशन सॉर्टी कहा जाता है। आॅपरेशन सॉर्टी के तहत एक फाइटर पायलट के लिए लक्ष्य पर बम गिराने और बेस पर लौटने का मिशन शामिल होता है। वहीं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बेटी ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने ट्वीट कर हादसे पर गहरा दु:ख जताया है।
Deeply saddened by the news of the Cheetah helicopter crash near Arunachal Pradesh’s Mandala today. Praying for the families of both the pilots who have lost their lives in this unfortunate incident. Sincere Condolences!
— Honeypreet Insan (@insan_honey) March 16, 2023
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।