झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। झज्जर-कोसली मार्ग पर एक कार पलटने से सेना के एक जवान की मौत(Army Soldier Dies) हो गई। मृतक की पहचान झज्जर के गांव जैतपुर निवासी प्रीत (24) के रूप में हुई है। हादसे में जवान के दो साथी घायल हो गए।
जानकारी अनुसार चंड़ीगढ़ स्थित सेना कार्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत प्रीत अपने मामा की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी पर आया था। रात ज्यादा होने के चलते उसके साथी सचिन व राजेश उसे बीती देर शाम कोसली कार से लेने के लिए चले गए। जब यह तीनों गांव जैतपुर आ रहे थे तो बीच रास्ते गांव तुम्बाहेड़ी के पास सड़क खराब होने व संतुलन बिगड़ने के चलते इनकी कार पलट गई। तीनों को घायलावस्था में उपचार के लिए झज्जर लाया गया।
जहां प्रीत(Army Soldier Dies) ने गंभीर चोटों के चलते दम तोड़ दिया। प्रीत के साथ कार में बैठे दो अन्य साथी सचिन व राजेश भी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल राजेश को स्थानीय चिकित्सकों ने उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं सचिन का शहर के ही एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक प्रीत के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। गांव में ही सैनिक सम्मान के साथ प्रीत का अंतिम संस्कार किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।