ताइवान में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

ताइपे। ताइवान के वायु सेना का लड़ाकू विमान मिराज 2000 प्रशिक्षण उड़ान के दौरान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही है कि पायलट सुरक्षित बच गया। ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन के कार्यालय ने यह जानकारी सोमवार को दी। राष्ट्रपति कार्यालय ने फेसबुक पर कहा कि पायलट सोमवार को एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान विमान मे गड़बड़ी के बाद द्वीप के पूर्वी तट पर विमान से बाहर निकल गया। राहत एवं बचाव अभियान के दौरान पायलट जीवित पाया गया और उसे बचा लिया गया। त्साई ने रक्षा मंत्रालय को विमान की खोज जारी रखने और दुर्घटना के कारण का पता लगाने का निर्देश दिये हैं।

एमएच 17 विमान मार गिराये जाने के मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू

आॅस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड के साथ मिलकर वर्ष 2014 में मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान एमएच 17 को मार गिराने के मामले में रूस के खिलाफ संयुक्त रूप से कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आस्ट्रेलिया की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गयी। दोनों देश इस मामले को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) में ले गए हैं। अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत विमान को मार गिराये जाने के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के एक विशेष संगठन के रूप में आॅस्ट्रेलिया और नीदरलैंड द्वारा की गई यह कार्रवाई 298 पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक कदम है। आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और विदेश मंत्री मारिस पायने ने एक बयान में कहा कि पीड़ितों में 38 आॅस्ट्रेलियाई नागरिक भी शामिल थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।