कश्मीर में सेना की गाड़ियां रोकने से गुस्सा हुए आर्मी जवान
श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में लगे जम्मू-कश्मीर पुलिस के कर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक चेक पोस्ट में घुसकर कथित तौरी पर आर्मी जवानों के पीटने से 6 पुलिसवाले घायल हो गए।
एक पुलिसकर्मी के अनुसार जवान सिविल ड्रेस में थे और पुलिसवालों द्वारा समय खत्म होने के बाद बालाटल से गैंडरबाल जाने से रोके पर नाराज थे। पुलिस के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब आर्मी जवानों को ले जा रही प्राइवेट गाड़ियों को सोनामार्ग चेक पोस्ट पर रुकने का सिग्नल दिया गया। लेकिन गाड़ियां नहीं रुकीं और गांदरबल की ओर जाने लगीं।
- गाड़ियां जैसे ही गुंड में अगली चेक पोस्ट पर पहुंचीं, पुलिसवालों ने उन्हें रोका।
- पुलिस ने आर्मीवालों से कहा कि जोखिम को देखते हुए यात्रा की गाड़ियों को आगे न बढ़ने देने के सख्त निर्देश हैं।
- पुलिस ने इस मामले में आर्मी पर्सनल्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
- एक अफसर ने बताया कि पुलिस स्टेशन में रखे दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।