जवान ने मेजर पर दागी गोलियां, मेजर की मौके पर मौत

crime

पुलिस मामले की कर रही जांच

श्रीनगर: जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा के पास एक सैन्‍य चौकी में आपसी कहासुनी में एक जवान ने मेजर को गोली मार दी। मेजर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 8वीं राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के मेजर शिखर थापा नियंत्रण रेखा के पास बुचार पोस्‍ट पर तैनात थे।

बीती रात नायक कथीरेसन जी के साथ कहासुनी होने पर मेजर को गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक मेजर थापा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जवान और मेजर में बहस

जानकारी के मुताबिक, 71 सशस्त्र रेजिमेंट में तैनात मेजर शिखर थापा 8 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। जांच के दौरान उन्होंने देखा कि एक जवान ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन के साथ लगा हुआ है। उन्होंने जवान को डांटा और उसका मोबाइल फोन लेकर जब्त कर लिया। इस दौरान मोबाइल फोन नीचे गिर गया और क्षतिग्रस्त हो गया। इस जवान और मेजर में बहस हो गई।

बताया जाता है कि कश्मीर के उड़ी सेक्टर में हुई इस घटना के बाद जैसे ही मेजर आगे बढ़े गुस्साए जवान ने एके-47 से उन पर गोलियां बरसा दी। मेजर को आनन-फानन में आर्मी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उनको वहां मृत घोषित कर दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।