48 घंटे के अंदर पुलिसकर्मी की मौत का बदला |Army operation
श्रीनगर (एजेंसी)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को (Army operation) सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गए। राज्य पुलिस महानिदेशक डा़ एस पी वैद्य ने बताया कि यह मुठभेड़ तड़के हुई और इसमें तीन आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड स्थल से आतंकवादियों के शव तथा भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है। इससे पहले शनिवार को उन्होंने बताया था कि प्रशिक्षु कांस्टेबल सलीम शाह के अपहरण और हत्या मामले में लिप्त आतंकवादियों को कुलगाम में सुरक्षा बलों ने घेर लिया है।
दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा कारणों से रेल सेवा स्थगित | Army operation
दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन ने रविवार काे रेल सेवा स्थगित कर दी । रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता को बतया कि उत्तर कश्मीर में श्रीनगर- बडगाम और बारामूला में पूर्व कार्यक्रम के तहत रेल सेवा जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि सुबह पुलिस से प्राप्त ताजा परामर्श के बाद दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा कारणों से रेल सेवा को स्थगित कर दिया गया है। इस बीच विभिन्न स्थानों से आए यात्रियों को रेल सेवाओं के स्थगित होने की जानकारी मिली तो वे काफी परेशान हो गए। अनेक मुसाफिरों का कहना है कि उन्हें स्टेशन पर आने के बाद ही रेल सेवाओं के स्थगित होने की जानकारी मिली है।
कुपवाडा के जंगलों में खोज अभियान जारी |Army operation
उत्तर कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाडा जिले में नियंत्रण रेखा के समीप जंगलों में आतंंकवादियों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों का खोज अभियान आज दूसरे दिन भी जारी रहा।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तर कश्मीर में तंगधार में बालथेदयान के जंंगलों में शनिवार सुबह आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर अचानक फायरिंग की थी और सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया था। आतंकवादियों की तलाश के लिए अन्य शिविरों से सुरक्षा बलों को भेजा गया था ।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।