SriNagar: साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को मार गिराया। काकपोरा इलाके में रातभर चले एनकाउंटर में आतंकियों से तीन एके-47 राइफल्स समेत गोला-बारूद भी बरामद किए।
इससे पहले सेना ने पल्लनवाला सेक्टर में एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ को भी नाकाम कर दिया था। इस बीच अनंतनाग के बागपोरा, मगरायपोरा और मरहामा में फोर्सेस का सर्च ऑपरेशन जारी है।
अब तक 5 आतंकी ढेर
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में 6 घंटे से ज्यादा समय तक चली मुठभेड़ में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले सेना ने उत्तरी कश्मीर के एक इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। पिछले चौबीस घंटे में सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया है।
पुलवामा के काकापोरा इलाके में बुधवार की शाम को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों के पास इनपुट था कि लश्कर के तीन आतंकी सघन आबादी वाले इलाके के एक घर में छिपे हुए हैं।
तीनों आतंकियों का शव बरामद कर लिया गया है
ऑपरेशन के बाद घर को आग के हवाले कर जमीदोंज कर दिया गया। तीनों आतंकियों का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने सुरक्षाबलों का अभियान से ध्यान भटकाने के लिए उन पर पथराव किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।