नई दिल्ली। सेना ने अपनी संचार प्रणाली को सुरक्षित और अभेद्य बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए वाह्ट्स ऐप की तर्ज पर एक सरल तथा सुरक्षित मेसेजिंग ऐप ‘सिक्योर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट ‘(एसएआई) विकसित किया है। इस ऐप का ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजना के तहत विकास किया गया है। ऐप के माध्यम से भेजे जाने वाले संदेश चाहे वे लिखित , ऑडियो या वीडियो के माध्यम से हों सब पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।
यह ऐप एंड्रायड प्लेटफार्म के अनुकूल बनायी गयी है। इस ऐप का मॉडल वाह्ट्स ऐप, टेलीग्राम और संवाद जैसी ऐप की तर्ज काम करता है। इसका सर्वर और कोड़िंग प्रक्रिया इन हाउस रहेगी और इसमें जरूरत के हिसाब से फेरबदल किया जा सकता है। इस ऐप को विभिन्न मानकों पर परखा गया है और इसका इस्तेमाल सेना में संदेशों के आदान प्रदान के लिए किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ऐप से संचालित गतिविधियों की समीक्षा की और इसे बनाने वालों की सराहना की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।