नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि चीता हेलीकॉप्टर ने सुबह अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला से उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बज कर 15 मिनट पर हेलीकॉप्टर का संपर्क हवाई नियंत्रण कक्ष से टूट गया। हेलीकॉप्टर के पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। यह बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर पश्चिमी बोमडिला में मांडला के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए खोजी दलों को तैनात किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।