तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम लागू करें अर्मेनिया और अजरबैजान : गुटेरेस

António Guterres

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अर्मेनिया और अजरबैजान से नागोरनो-काराबख क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम लागू करने की अपील की है और साथ ही कहा है कि वह जल्द ही दोनों देशों के नेताओं से संपर्क कर इस पर चर्चा करेंगे। गुटेरेस ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर यह बात कही। वक्तव्य के मुताबिक, “ संयुक्त राष्ट्र महासचिव नागोरनो-काराबख क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए बिना किसी देरी के तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम लागू करने तथा सार्थक बातचीत शुरू करने की अपील करते हैं। वह जल्द ही इस विषय पर अजरबैजान के राष्ट्रपति और अर्मेनिया के प्रधानमंत्री से बात करेंगे।” संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि नागोरनो-काराबख क्षेत्र में अर्मेनिया और अजरबैजान के बीच शुरू हुए सैन्य संघर्ष को लेकर वह बेहद चिंतित हैं और सैन्य ताकत के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करते हैं।

उन्होंने इस संघर्ष में आम नागरिकों के मारे जाने को लेकर दुख भी व्यक्त किया है। इससे पहले अर्मेनिया और अजरबैजान की सेना के बीच रविवार को नागोरनो-काराबख क्षेत्र में एक इलाके पर कब्जे को लेकर हिंसक संघर्ष शुरू हो गया। अर्मेनिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि नागोरनो-काराबख क्षेत्र में अजरबैजान की सेना के साथ हुए संघर्ष में उसके 16 सैनिक मारे गए हैं जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं। अर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशनयिन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अजरबैजान ने अर्तसख पर मिसाइल से हमला किया है जिससे रिहायशी इलाकों को नुकसान पहुंचा है। पशनयिन के मुताबिक अर्मेनिया ने जवाबी कारवाई करते हुए अजरबैजान के दो हेलीकॉप्टर, तीन यूएवी और दो टैंकों को मार गिराया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।