-
आदिवासी समाज के लिए बनाई जाएगी नीति
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और राज्यमंत्री रेणु सिंह सरुता ने सोमवार को केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय का अपना अपना कार्यभार संभाल लिया।
मुंडा सुबह अपने कार्यालय पहुंचे और मंत्रालय के सचिव दीपक खांडेकर ने उनका स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया। इसके बाद श्रीमती सरुता भी अपने कार्यालय पहुंची और पदभार ग्रहण किया। दोनों अवसरों पर मंत्रालय की वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बाद में मुंडा ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार की आदिवासी समाज के लिए बनाई गई नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने की होगी।
उन्होंने कहा कि जंगल की जमीन और संसाधनों पर आदिवासियों का हक कोई नहीं छीन सकता है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मुंडा ने जोर देकर कहा कि नीति निर्धारण की प्रक्रिया में आदिवासी समाज को शामिल किया जाएगा और तियां बनाने और उन्हें लागू करने में आदिवासी समाज की सलाह ली जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से आदिवासी समाज की आय में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि आदिवासी युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनका कौशल विकास किया जा रहा है। सरकार आदिवासी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। जंगल में पैदा होने वाले उत्पादों का मूल्यवर्धन करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है इससे उनको स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल सकेगा और उनका पलायन रुकेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।