नई दिल्ली (एजेंसी)। अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नाडीज पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग की कोशिश की लेकिन समय पर पिस्तौल नहीं चली और वह बच गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना वीरवार देर रात की है। उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना अपने आवास के बाहर समर्थकों के बीच मौजूद थीं। उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति ने पॉइंट ब्लैक रेंज पर बंदूक तान दी, हमालवर उपराष्ट्रपति के करीब आया और ट्रिगर फंस जाने की वजह से गोली नहीं चला पाया जिससे फर्नांडीज बाल-बाल बच गई। अगर गोली चल जाती तो बड़ा नुक्सान हो कसता था। हमलावर अब पुलिस गिरफ्त में है।
विदेश न्यूज अपडेट
मैगा फोर्सेज से है लोकतंत्र को खतरा: बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों का ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (मैगा) एजेंडा लोकतंत्र के लिए खतरा है। बाइडेन ने पेंसिल्वेनिया में कहा, “मैगा ताकतें इस देश को पीछे ले जाने के लिए के प्रति दृढ़ हैं।” उन्होंने कहा कि वह उन सभी 7.4 करोड़ अमेरिकी निवासियों की निंदा नहीं कर रहे हैं जिन्होंने दो साल पहले ट्रम्प को वोट दिया था। उन्होंने कहा, “हर रिपब्लिकन नहीं, यहां तक कि अधिकांश रिपब्लिकन भी मैगा रिपब्लिकन नहीं हैं। ” उन्होंने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि रिपब्लिकन पार्टी आज ट्रम्प और मैगा रिपब्लिकन के हावी होने से भयभीत है। यह इस देश के लिए एक खतरा है।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रम्प के समर्थकों ने पिछले साल अमेरिकी कैपिटल पर धावा बोलने वाली भीड़ को विद्रोही कहने की बजाय देशभक्त करार दिया। उन्होंने कहा, “हमने अमेरिकी लोकतंत्र की रक्षा करनी है। इसकी रक्षा करें। इसके लिए खड़े हों। हम में से प्रत्येक को इसके लिए खड़ा होना चाहिए।” वरिष्ठ रिपब्लिकन केविन मैकार्थी ने कहा है कि बाइडेन की नीतियों ने अमेरिका की आत्मा को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
‘आईएईए की टीम जापोरिज्जिया एन-प्लांट में रूकी’
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा है कि उनके विशेषज्ञ यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र जापोरिज्जिया एन-प्लांट के पास डेरा डाले हुए हैं हैं। यूक्रेन और रूस के सुरक्षा बलों के बीच भारी गोलाबारी के बीच श्री ग्रोसी के नेतृत्व में एक टीम रूस के कब्जे वाले संयंत्र का दौरा करने गई है। संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के विशेषज्ञों ने गुरुवार देर रात यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले क्षेत्र में प्रवेश किया और यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पहुंचे। सूत्रों ने कहा, ‘आईएईए के निरीक्षण दल भारी गोलीबारी के बीच जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र तक पहुंचा। यह दल गुरुवार को कई घंटों की देरी के बाद एक बड़े काफिले में रूसी सैनिकों की मौजूदगी में यहां पहुंचा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।