अर्जेंटीना ने सात जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

Argentina Extends Lockdown

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना ने देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड नये मामले सामने आने के बाद इसके प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को सात जून तक बढ़ा दिया है। राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडिज ने शनिवार को घोषणा की कि देश में 20 मार्च से लागू लॉकडाउन को सात जून तक बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने ट्विटर पर प्रसारित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम अनिवार्य आइसोलेशन की अवधि सात जून तक बढ़ाएंगे।”

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार अर्जेंटीना में शुक्रवार को कोराेना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 718 नये मामले सामने आये। इससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11,000 से अधिक हो गयी है। देश में संक्रमण से 400 से अधिक लोगों की मौत भी हुई है। अर्जेंटीना ने एक सितंबर तक वाणिज्यिक उड़ानों के लिए टिकटों की बिक्री और खरीद पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।