अर्जेंटीना ने कोलंबिया के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर पर हमले की निंदा की

Attack on Colombian President

ब्यूनस आयर्स (एजेंसी)। अर्जेंटीना ने कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक के हेलीकॉप्टर पर हुई गोलीबारी की निंदा की है। अर्जेंटीना के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात कहा, ‘विदेश मंत्रालय कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक के हेलीकाप्टर पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता और यह जानकर खुशी हुई कि राष्ट्रपति सुरक्षित हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, शुक्रवार को ड्यूक के बताया कि उनका हेलीकाप्टर गोलीबारी की चपेट में आ गया था। हेलिकाप्टर पर कम से कम छह बार गोलीबारी की गई। लेकिन अनुभवी पायलट ने हेलीकाप्टर को सुरक्षित उतर लिया। इस हमले के पीछे कौन है इसका पता नहीं चला है। मैक्सिको, ग्वाटेमाला और इक्वाडोर ने भी कोलंबिया के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर पर हमले की निंदा की है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।