अर्जेंटीना ने आज से ब्रिटेन हवाई सेवा पर रोक लगायी

Fight in Airplane

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना ने ब्रिटेन में नए तरह के कोरोना वायरस का पता लगने के बाद अपनी उडान सेवा पर रोक लगा दी है। अर्जेंटीन के गृह मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी। यह आदेश सोमवार से प्रभावी हो रहा है। मंत्रालय ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रीय सरकार ने ऐहतियाती तौर पर ब्रिटेन जाने वाली तथा वहां से यहां आने वाली उड़ान सेवा पर रोक लगा दी है क्योंकि वहां कोरोना वायरस से स्थिति खराब है और वहां की सरकार ने कोविड-19 की नई लहर के कारण आपातकाल की घोषणा की है।”  उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश में एक नए प्रकार के कोरोनो वायरस की पहचान करने की घोषणा की थी, अन्य सार्स-कोव -2 वायरस की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।