श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। आईपीएस परिस देशमुख अनिल का पुलिस अधीक्षक पद से साढे 5 महीने में ही तबादला हो जाने के बाद नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही एरिया डोमिनेंस अभियान को निरंतर जारी रखा गया है। इस अभियान की शुरूआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने की थी। नए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कल देर शाम कार्यभार संभाला। आज सुबह 4 बजे जिले में एक साथ एरिया डोमिनेंस अभियान शुरू किया गया। Shri Ganga Nagar News
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि 308 पुलिसकर्मियों की गठित 63 टीमों ने आज सुबह 4 बजे जिले भर में 238 स्थानों पर छापे मारे। लगभग 4 घंटे चली इस कार्रवाई में 94 अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ की गई। इनमें एक दर्जन हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर तथा इनामी अपराधी पकड़ में आए हैं। उन्होंने बताया कि सादुलशहर थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर जवाहरलाल अलीपुरा, शिवा सहारण सादुलशहर, कुलदीपसिंह हाथियांवाली, हरिराम उर्फ हरिया सादुलशहर, चुन्नीलाल निवासी सादुलशहर को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया। सदर थाना क्षेत्र से चक 3-एम एल निवासी हिस्ट्रीशीटर तेजपाल उर्फ तेजू की गिरफ्तारी की गई। Shri Ganga Nagar News
इसी प्रकार सीमावर्ती केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर कृष्ण कुमार उर्फ किच्छू निवासी वार्ड नंबर 5 तथा काली उर्फ कुलदीप निवासी वार्ड नंबर 7 केसरीसिंहपुर को किया गया। सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के चक 3- एसएचपीडी निवासी हिस्ट्रीशीटर रांझे खां और चूनावढ थाना क्षेत्र के गांव नेतेवाला के विनोद, ढींगावाली निवासी कुलदीप उर्फ राणा उर्फ बाबा तथा ठाकरांवाली के देवेंद्रसिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। यह भी हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान 21 स्थाई वारंटी, भगोड़े और वांछित व्यक्तियों की भी गिरफ्तारी की गई।
इस दौरान अवैध रूप से नशीले पदार्थों के साथ ही तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कुल 4 मुकदमे दर्ज किए गए।उन्होंने बताया कि सादुलशहर में लगभग 22 किलो डोडा पोस्त सहित अशोक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अनूपगढ़ में थाना प्रभारी सीआई ईश्वरप्रसाद ने कल रात को रामलीला मैदान के पास मोटरसाइकिल पर जा रहे रवि जाखड़ निवासी नाहरांवाली और शीशपाल निवासी चक 15 एमएल करीब 53 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल पांच नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। आबकारी अधिनियम के तहत भी तीन तथा जुआ अधिनियम में एक मुकदमा दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में कुल 48 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें:– Fake Currency: सावधान! कहीं 200 का नकली नोट आपके पास तो नहीं आ गया!