बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से बच्चों के अच्छे पालन-पोषण में आ रही परेशानियों सहित विभिन्न सवालों के जवाब देकर अभिभावकों की जिज्ञासा को शांत किया। पूज्य गुरु जी ने अभिभावकों को बेहतरीन टिप्स और सुझाव दिए। आॅनलाइन सवाल आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने पढ़े।
बच्चे का सवाल : पूज्य गुरु जी मेरे मम्मी-पापा दोनों डॉक्टर हैं और मेरे ऊपर डॉक्टरी झाड़ते हैं, कहते हैं कि तू टैब देखती रहती है और आई साइट वीक (आँखों की रोशनी कम) हो जाएगी। इसमें रेडिएशन बहुत होता है और ख़ुद हर समय फोन पर बिजी रहते हैं। तो मैं क्या करूं?
पूज्य गुरु जी : वैसे बड़ी अजीबोगरीब बात है कि आपको समझाते हैं और ख़ुद फॉलो नहीं करते। पहले तो आपके मम्मी-पापा को ये कहना चाहेंगे कि वो इस चीज को पहले ख़ुद फॉलो करें। एक उदाहरण बनें अपने बच्चे के सामने, तो नैच्युरली बच्चा भी वो ही फॉलो करेगा। और दूसरी बात कि बेटा! एक फिक्स टाइम होना चाहिए। जैसे पढ़ाई के लिए आपको फिक्स टाइम है। खाने का फिक्स टाइम है। ऐसे ही आप टीवी या फोन के लिए भी एक फिक्स टाइम रख लें तो यकीन मानो आप भी खुश रहेंगे और मम्मी-पापा भी खुश रहेंगे। तो उनको भी टाइम फिक्स करना पड़ेगा इस बारे में। तो ये अगर आप तालमेल बैठा लोगे तो दोनों खुश रहोगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।