Arctic Ocean: आर्कटिक महासागर की बर्फ 47 सालों में सबसे कम, वैज्ञानिकों ने बताई ये वजह

Arctic Ocean
Arctic Ocean: आर्कटिक महासागर की बर्फ 47 सालों में सबसे कम, वैज्ञानिकों ने बताई ये वजह

ब्रुसेल्स (एजेंसी)। Arctic Ocean: आर्कटिक महासागर की बर्फ इस साल मार्च में 47 सालों में सबसे कम हो गई है। यूरोपीय संघ की कोपरनिकस जलवायु परिवर्तन सेवा (सी3एस) की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में, समुद्री बर्फ का विस्तार औसत से छह प्रतिशत कम था, जो चौथा लगातार न्यूनतम रिकॉर्ड है और अंटार्कटिक समुद्री बर्फ का विस्तार औसत से 24 प्रतिशत कम था। Arctic Ocean

रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2025 वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे गर्म माह था, जिसमें औसत सतही वायु तापमान 14.06 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो 1991-2020 के औसत से 0.65 डिग्री अधिक और पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1.60 डिग्री अधिक था। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पिछले 21 महीनों में से 20वां महीना भी था, जिसमें औसत वैश्विक सतही वायु तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक था। Arctic Ocean

सी3एस की उप निदेशक सामंथा बर्गेस ने कहा कि मार्च में, यूरोप सबसे गर्म स्थान था। इस महाद्वीप में बारिश में अत्यधिक बदलाव देखा गया। मार्च में, कुछ क्षेत्रों में लगभग पचास सालों में सबसे शुष्क मौसम दर्ज किया गया था, जबकि अन्य क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बारिश हुई। Arctic Ocean

यह भी पढ़ें:– Jammu and Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर घमासान!