जाखल (तरसेम सिंह)। जाखल मंडी के वार्ड-2 मास्टर कॉलोनी की मुख्य सड़क के लेवल को लेकर लोगों में भारी रोष है। आरोप है कि गली में रह रहे कुछ लोगों ने खुद ही अपने घरों के आगे गली का निर्माण (Ward Built the Street) कर इसको ऊंचा नीचा कर दिया है। जिस कारण अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में नपा सचिव, हलका विधायक टोहाना, एसडीएम टोहाना, डीसी फतेहाबाद, कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ, एसडीओ एवं एडीसी फतेहबाद सहित शिकायत सीएम विंडो पर भी की गई है। लेकिन फिलहाल इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
क्या कहते हैं वार्ड के लोग
गली निवासी अशोक कुमार बिंदल, राजेश कुमार, सुशीला, रुचि बिंदल, गुरुसेव सिंह, शकूर,सतबीर सिंह ने भेजी गई शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले यहां पर सीवरेज निर्माण किया गया था। जिसके कारण उखाड़ी गई सड़क को दोबारा से कुछ लोगों ने अपने ही तरीके से बना लिया। इस सड़क को एक से डेढ़ फीट तक ऊंचा नीचा कर दिया है। उन्होंने इन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
नगर पालिका प्रधान व पार्षद से लगाई जा चुकी गुहार
लोगों ने कहा कि जो सीवरेज पब्लिक हेल्थ विभाग डाल रहे हैं वह सही लेवल का नहीं है। यह सीवरेज कहीं ऊंचा तो कहीं नीचा है। उन्होंने बताया कि जब वह इसका विरोध करते हैं तो निर्माणकर्ता ठेकेदार का कहना है कि गली (Ward Built the Street) का लेवल ही ऊंचा नीचा है। उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य को लेकर आने वाले समय में काफी परेशानी होगी। उक्त शिकायत नगर पालिका प्रधान कीर्ति मित्तल, वार्ड पार्षद वीरा रानी सहित मनोनीत पार्षद संजीव कुमार से भी की है। इस पर उन्होंने भी इस मामले में कार्रवाई करने की सिफारिश की है। लेकिन इसके बावजूद इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
मास्टर कॉलोनी में सीवरेज डालने के बाद जिन गलियों को उखाड़ा गया है, उनका पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। ऐसे में सीवरेज के लेवल को ध्यान में रखकर ही सभी गलियों का एक ही लेवल किया जाएगा। अगर किसी जगह पर कोई भी गली ऊंची है तो उसको भी एक लेवल में किया जाएगा।
सौरभ जैन, सचिव नगर पालिका जाखल।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।