Delhi-NCR Air Pollution: नई दिल्ली ((ब्यूरो/एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी के साथ-साथ पूरे एनसीआर में लगातार AQI गिरता जा रहा है, जिसको नियंत्रित करने को विभिन्न उपाय किए गए हैं, बावजूद इसके सोमवार की सुबह दिल्ली के अधिकतक हिस्सों में वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी से भी ऊपर दर्ज की गई, AQI 450 से अधिक दर्ज किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली-एनसीआर की वायु कितनी प्रदूषित हो चुकी है। Delhi-NCR Pollution
एक रिपोर्ट में प्रदूषण पर अंकुश लगाने हेतु दिल्ली सरकार की ओर से GRAP-IV दिशा-निर्देश लागू कर दिए गए हैं। रविवार को दिल्ली सीएम आतिशी ने ऐलान करते हुए 9वीं तक के सभी विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी। लेकिन 10वीं और 12वीं के छात्रों की जरूर कक्षाएं लगेंगी। आतिशि ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे केवल ऑनलाइन कक्षाएं ही आयोजित की जाएगी।
घोषणा के अनुसार चरण 4 जीआरएपी उपायों में बताया गया है कि निर्माण गतिविधियों और गैर-जरूरी वाणिज्यिक संचालन पर भी प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली के बाहर से आने वाले हल्के वाणिज्यिक वाहनों (LCV) का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी या बीएस-IV डीजल मॉडल वाहन ही चलेंगे। Delhi-NCR Pollution
बहादुरगढ़ में थमने लगी सांसें, AQI@445
हरियाणा में हवा की गुणवत्ता दिन-ब-दिन खराब हो रही है। इसके चलते लोगों का साँस लेना तक दुश्वार हो गया है। रविवार को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सायं चार बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बहादुरगढ़ देश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर दर्ज किया गया। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 445 पहुँच गया। दूसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली रही, जहां एक्यूआई 441 पहुँच गया।
इसके अलावा हरियाणा के भिवानी में भिवानी 415, हिसार में 365, सोनीपत में 339, धारूहेड़ा में 330, जीन्द में 316, गुरुग्राम में 310, पानीपत में 309 और बल्लभगढ़ व रोहतक में 301 दर्ज किया गया। इनके अलावा राजस्थान के चुरू में 375, सीकर में 349, झुंझनू में 348 और नागौर में 308 रहा। वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 362, हापुड़ में 351 और नोएडा में 316 एक्यूआई दर्ज किया गया। Delhi-NCR Pollution
Gold Price Today: सोना उछला, इतनी बढ़ गई कीमतें! जानें, MCX पर सोने की कीमतें!