April Fool’s Day 2023 Ideas: क्‍यों 1 अप्रैल को मनाया जाता है …

April-Fool’s-Day-2023-Ideas

आपको बता दें कि 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। इस दिन (April Fool’s Day 2023 Ideas) ज्यादातर लोग एक दूसरे के साथ मजाक करते हैं और उन्हें मूर्ख बनाते हैं। कहीं अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ मजाक करने का मूड में है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आइडियाज…

‘अप्रैल फूल डे’

कुछ कहानियों के अनुसार, यूरोपीय देशों में पहले 1 अप्रैल को न्यू ईयर मनाया जाता था। लेकिन, पोप ग्रेगरी 13 ने जब नया कैलेंडर अपनाने के आदेश दिए तो नया साल 1 जनवरी से मनाया जाने लगा। कुछ लोग अभी भी 1 अप्रैल को ही नया साल मना रहे थे। तब ऐसे लोगों को मूर्ख समझकर उनका मजाक उड़ाया जाता था। इस तरह अप्रैल फूल डे की शुरूआत हुई। हालांकि, 19वीं शताब्दी तक अप्रैल फूल डे काफी प्रचलित हो चुका था।

आईने के पास जब तुम जाते हो
आईना भी मुस्कुरा कर बोलता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
जैसे ही आईने से तुम दूर होते हो
आईना बोल उठता है
अप्रैल फूल, अप्रैल फूल
हैप्पी अप्रैल फूल डे

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।