चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब मंत्रिमंडल ने सरकारी कालेजों में सहायक प्रोफेसरों के 645 रिक्त पदों को भरने को आज मंजूरी दे दी। इस आशय का फैसला आज यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। इससे सोलह सरकारी कालेजों में टीचिंग स्टाफ की कमी दूर की जा सकेगी। बैठक में पंजाब लोक सेवा आयोग के जरिये सहायक प्रोफेसरों के 645 पद भरे जाने को मंजूरी दे दी। ये पद यूजीसी रेगूलेशन 2018 तथा प्रदेश सरकार की ओर से जारी कालेज तथा विश्वविद्यालयों के अध्यापकों के लिये यूजीसी वेतन स्केल की अधिसूचना मुताबिक भरे जायेंगे। इस कदम से नये खुले कालेजों को कार्यशील बनाने में मदद मिलेगी और अध्यापकों की कमी दूर हो सकेगी और नये कोर्स शुरू किये जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें:– आतंकवाद को जड़ से उखाड़े बिना विश्राम नहीं: PM
बैठक में सरकारी कालेजों में प्रिंसीपलों की सीधी भर्ती के लिये आयु सीमा 45 से बढ़ाकर 53 साल करने को भी मंजूरी दे दी। ये पद पीपीएससी के जरिये भरे जायेंगे । अन्य फैसले में गौशालाओं के 31 अक्तूबर तक के बिजली बिलों का बकाया माफ करने को भी मंजूरी दी गई। राज्य की बीस सरकारी गौशालाओं सहित पंजीकृत गौशालाओं के 31 अक्तूबर तक के बिजली बिलों के बकाये माफ करने को मंजूरी दे दी।
क्या है मामला
बैठक में पांच सौ रुपए तक के आनलाइन ई स्टांप शुरू करने के लिये पंजाब ई स्टांप रूल्स 2014 में संशोधन को भी मंजूरी दी गई। अन्य राज्यों में ई स्टांप सफलतापूर्वक चल रहा है और इसके लिये सादे कागज पर ई स्टांप सर्टिफकेट का प्रिंट भी लिया जा सकता है । आफलाइन चलन की तरह आनलाइन स्टांप में भी दोडी बारकोड तथा एक सूएस होगा ताकि स्टांप पेपर की सुरक्षा संबंधी कोई मसला खड़ा न हो । लोगों की सुविधा के लिये ई स्टांप सर्टिफकेट का आनलाइन चलन शुरू करने का फैसला किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।