अगरबत्ती उत्पादन क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनने की योजना को मंजूरी

नई दिल्ली(सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने अगरबत्ती उत्पादन में देश को आत्म-निर्भर बनाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की प्रस्तावित एक अद्वितीय रोजगार सृजन योजना को मंजूरी दे दी है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि ‘खादी अगरबत्ती आत्म-निर्भर मिशन’ नाम की इस योजना का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में बेरोजगारों और प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार पैदा करना और घरेलू अगरबत्ती उत्पादन में पर्याप्त तेजी लाना है।

इस प्रस्ताव को पिछले महीने मंजूरी के लिए मंत्रालय के समक्ष रखा गया था। इस संबंध में प्रायोगिक परियोजना जल्द ही शुरू की जाएगी। इस परियोजना के पूर्ण कार्यान्वयन होने पर अगरबत्ती उद्योग में हजारों की संख्या में रोजगार के अवसर का सृजन होगा। योजना के अनुसार बहुत कम निवेश में ही यह स्थायी रोजगार का सृजन करेगा और निजी अगरबत्ती निमार्ताओं को उनके बिना किसी पूंजी निवेश के अगरबत्ती का उत्पादन बढ़ाने में मदद करेगी। इस योजना के तहत, खादी आयोग सफल निजी अगरबत्ती निमार्ताओं के माध्यम से कारीगरों को अगरबत्ती बनाने की स्वचालित मशीन और पाउडर मिक्सिंग मशीन उपलब्ध कराएगा जो व्यापार भागीदारों के रूप में समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।