फार्मासिस्ट के 110 टैक्नीकल एपरेंटिस लगाने को मंजूरी

Approval of Pharmacist to apply 110 technical apprentices
चण्डीगढ़ सच कहूँ न्यूज। हरियाणा के जिला अस्पतालों में फार्मासिस्ट टैक्नीशियनों की कमी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी 22 जिला नागरिक अस्पतालों में फार्मासिस्ट के 110 टेक्नीकल एपरेंटिस (ऑन जॉब ट्रेनिंग) लगाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हर जिले के अस्पताल में एपरेंटिसिस अधिनियम 1961 के तहत राष्ट्रीय एपरेंटिसशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम से पांच-पांच टेक्नीकल एपरेंटिस रखे जाएंगे। एपरेंटिसिस अधिनियम के अनुसार 8000 रुपये प्रति एपरेंटिस मासिक स्टाइपंड दिया जाता है, जिसमें से केन्द्र सरकार की ओर से हर एपरेंटिस के लिए 1500 रुपये मासिक की दर से प्रतिपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में चेन्नई, मुम्बई, कोलकाता तथा कानपुर चार एपरेंटिसशिप प्रशिक्षण बोर्ड हैं और उत्तरी क्षेत्र का केन्द्रीय कार्यालय में कानपुर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।