अब 70 वर्ष के आयु तक के सेवानिवृत्त डॉक्टरों की संकाय पदों पर भर्ती को मंजूरी

Doctors, Treating, Patients, Stress

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए करनाल स्थित कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, बीपीएस राजकीय मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां(सोनीपत) और शहीद हसन खान मेवाती, राजकीय मेडिकल कॉलेज, नल्हड़, नूंह में 70 वर्ष की आयु तक के सेवानिवृत्त डॉक्टरों से की अनुबंध आधार पर संकाय के 197 पदों पर एक वर्ष के लिए भर्ती को मंजूरी प्रदान की है।

चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल में प्रोफेसर के 13 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 29 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 54 पद भरे जाएंगे। इसी प्रकार, बीपीएस राजकीय मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां, सोनीपत में प्रोफेसर सुपर स्पेशियलिटी के आठ पद, एसोसिएट प्रोफेसर सुपर स्पेशियलिटी के सात पद, असिस्टेंट प्रोफेसर सुपर स्पेशियलिटी के आठ पद, प्रोफेसर स्पेशलिटी के नौ पद, एसोसिएट प्रोफेसर स्पेशलिटी के 15 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर स्पेशलिटी के 10 पद भरे जाएंगे।

इसके अलावा, शहीद हसन खान मेवाती, राजकीय मेडिकल कॉलेज, नल्हड़, नूंह में प्रोफेसर के 10 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 19 पद और सहायक प्रोफेसर के 15 पद भरे जाएंगे। प्रवक्ता ने कहा कि इन संकाय सदस्यों को पारिश्रमिक का भुगतान उन द्वारा प्राप्त अंतिम वेतन में पेंशन को घटाकर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निदेशक, पीजीआईएमएस, रोहतक को भी राज्य सरकार की मंजूरी के अनुसार अनुबंध के आधार पर पदों को भरने की अनुमति दी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।