प्रधानमंत्री वय वंदन योजना की अवधि बढ़ाने को मंत्रिमंडल की मंजूरी

narendra modi

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री वय वंदन योजना की अवधि तीन वर्ष और बढ़ा कर 31 मार्च 2023 तक करने की मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। प्रधानमंत्री वय वंदन योजना की अवधि 30 मार्च 2020 को समाप्त हो गई। इस योजना के तहत वयोवृद्ध नागरिकों के लिए न्यूनतम आय सुनिश्चित की जाती है।

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के तहत जमा धनराशि पर वरिष्ठ नागरिकों को वर्ष 2020 – 21 के लिए शुरूआत में 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। इस पर ब्याज प्रति वर्ष निर्धारित होगा। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर प्रतिवर्ष 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। इसके अलावा 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन पाने के लिए योजना के तहत जमा राशि 1,56,658 रुपए से बढ़ाकर 1,62,162 रुपए कर दी गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।