होशियारपुर में सरकारी मैडीकल कॉलेज की स्थापना को मंजूरी

College in Hoshiarpur

 सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को दी जानकारी (College in Hoshiarpur)

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अपील पर केंद्र सरकार ने होशियारपुर में नया सरकारी मैडीकल कॉलेज स्थापित करने तथा स्थानीय सिविल अस्पताल को अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी है। सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में राज्य सरकार को कल शाम सूचित किया। मौजूदा जिला /रैफरल अस्पतालों से सम्बन्धित नये मैडीकल कॉलेज की स्थापना के लिए केंद्रीय स्पांसर स्कीम के अंतर्गत इस कॉलेज की स्थापना की जा रही है।

130 करोड़ रुपए का योगदान राज्य सरकार की ओर से दिया जायेगा

केंद्र सरकार से प्राप्त पत्र के मुताबिक नया सरकारी मैडीकल कॉलेज 325 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किया जायेगा जिसमें 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के तौर पर 195 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने हैं जबकि शेष 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के तौर पर 130 करोड़ रुपए का योगदान राज्य सरकार की ओर से दिया जायेगा। कंडी क्षेत्र में बनने वाले अपनी किस्म के पहले सरकारी मैडीकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. की 100 सीटें होंगी और यह स्वास्थ्य संस्था क्षेत्र में लोगों को मानक स्वास्थ्य सुरक्षा और जांच सेवाएं मुहैया करवाने के अलावा मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगी।

  • केंद्र सरकार ने होशियारपुर के सिविल अस्पताल को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी
  • जिससे अस्पताल की मौजूदा समय के 200 बिस्तरों की सामर्थ्य बढकर 500 बिस्तरों की हो जायेगी
  • इसके अलावा अस्पताल में बुनियादी ढांचे की आधुनिक मैडीकल सुविधाएं भी मुहैया होंगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।