डेरा सच्चा सौदा की शिक्षा का कमाल मंदबुद्धि को मिलाए परिजन

Appreciable, Dera Sacha Sauda, Saint Dr. MSG, Welfare Work

सराहनीय: लापता मानसिक रोगी के परिजनों ने
साध-संगत का आभार जताया | Appreciable

केसरीसिंहपुर (बाबूलाल सच कहूं न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा सिखाई गई मानवता भलाई की शिक्षा मंदबुद्धि लोगों के लिए बड़ा वरदान (Appreciable) बन गई है। स्थानीय ब्लॉक केसरीसिंहपुर के सेवादार मंदबुद्धि लोगों का इलाज करवाकर उनके घर पहुंचाने का 28वां प्रयास भी सफल हो गया है।

जब 10 महीनों से लापता मानसिक रोगी के परिजनों के लिए बुधवार का दिन खुशियों का पैगाम लेकर आया। एक बार फिर स्थानीय डेरा प्रेमी राजेन्द्र इन्सां एवं उसकी टीम को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मिले चंद्रप्रकाश पुत्र राजेंद्र गिरी गांव मालव तहसील मुह्मदाबाद जिला मऊ उत्तर प्रदेश की हालत काफी नाजुक थी। सेवाभावी शाह सतनाम जी ग्रीन इस वैल्फेयर फोर्स के सेवादार राजेन्द्र इन्सां व उनकी टीम ने उसे सम्भाला और नहलाकर साफ कपड़ो के साथ भरपेट भोजन करवा इलाज शुरू करवाया।

राजेन्द्र इन्सां ने उसके पास मिले मोबाइल के जरिये उसके परिजनों का पता लगाया लिया। जब परिजनों को यह सूचना मिली तो वे तुरंत केसरीसिंहपुर पहुंचे। चन्द्रप्रकाश के पिता राजेंद्र गिरी, बड़े भाई शिवप्रकाश ने साध-संगत का बार-बार आभार जताया और उसे अपने साथ लेकर रवाना हो गए। इस पुनीत कार्य में राजेंद्र इन्सां के साथ राजू सचदेवा व गोविन्द इन्सां का भरपूर सहयोग रहा।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।